देशभक्ति गीत "निर्भया- भारत की बेटियाँ" रिलीज, निर्भया स्क्वॉड का दिखा जोश
जयपुर। राजधानी जयपुर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महिला शक्ति को बढ़ावा देने के
उद्देश्य के साथ ट्रूपर रिकॉर्ड्स व वर्चुअल प्लेनेट द्वारा तथा निर्भया स्क्वॉड
राजस्थान पुलिस के सहयोग से देशभक्ति गीत "निर्भया भारत की बेटियाँ"
रिलीज किया गया। इस गाने को रविंद्र उपाध्याय व रैपरिया बालम ने अपनी जोशीली आवाज़
दी है। प्रदीप चतुर्वेदी व हनुमान सहाय शर्मा उर्फ़ हनी शर्मा इस सॉन्ग के
डायरेक्टर व प्रोड्यूसर हैं। रजनीश जयपुरी ने इस गाने के लिरिक्स लिखे हैं। साथ ही
हनी शर्मा, रविंद्र उपाध्याय व रैपरिया बालम वीडियो में एक्टिंग करते भी नजर आये।
अविरल स्टूडियो द्वारा इस गाने का मिक्स मास्टर किया गया है। सोनल गौड़ इस
सॉन्ग की प्रोडक्शन हैड हैं। इस सॉन्ग का डिजिटल प्रमोशन जुंजाराम थोरी,
सांगरी इंटरनेट व जयपुर डायरीज द्वारा किया गया है। इस
सॉन्ग में सुनीता मीणा, गरिमा पारीक, सोनल गौर, यश अश्विनी, कृष्ण शर्मा, जितेश व अमन ने स्पेशल अपीयरेंस दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें