जीडी गोयनका स्कूल की दिवाली पर अनूठी पहल, छात्रों ने से नो टू क्रैकर्स का संदेश दिया - The Indian Bulletin - Hindi

Breaking

मंगलवार, 10 नवंबर 2020

जीडी गोयनका स्कूल की दिवाली पर अनूठी पहल, छात्रों ने से नो टू क्रैकर्स का संदेश दिया

GD Goenka School's unique initiative on Diwali, students give message of no two crackers

कोरोना मृतकों को प्रार्थना कर दी श्रध्धांजलि

सूरत : शिक्षा के साथ साथ सामाजिक गतिविधियां में हंमेशा तत्पर रहने वाली वेसु की जी.डी. गोएन्का ईन्टरनेशनल स्कूल इस बार दिवाली पर कोरोना महामारी में जान गंवाने वालों को अनोखे रूप से श्रध्धांजलि दी। स्कूल के छात्रों, अभिभावकों और स्टाफ ने इस बार दिवाली पर फटाखे न फोडकर मृतकों के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करेंगे। 


GD Goenka School's unique initiative on Diwali, students give message of no two crackers
हाल ओनलाईन शिक्षा चल रही है ऐसे में डिजिटल माध्यम से सभी छात्रों, अभिभावकों और स्टाफ ने इस बार दिवाली फटाके नहीं फोडने का वचन दिया है और प्रार्थना के जरिये कोरोना महामारी में जान गंवाने वालों को श्रध्धांजलि अर्पण की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें