23 वर्षीय भारतीय आंत्रप्रिन्योर ने लंडन में पढाई करने के दौरान विदेश पढाई करने जा रहे सभी छात्रों के लिए वन-स्टोप-सोल्युशन देने वाला ओनलाईन प्लेटफार्म Ocxee Ltd. बनाया - The Indian Bulletin - Hindi

Breaking

सोमवार, 31 अगस्त 2020

23 वर्षीय भारतीय आंत्रप्रिन्योर ने लंडन में पढाई करने के दौरान विदेश पढाई करने जा रहे सभी छात्रों के लिए वन-स्टोप-सोल्युशन देने वाला ओनलाईन प्लेटफार्म Ocxee Ltd. बनाया

सूरत [ग़ुजरात] : हर साल समग्र भारत देश और विश्वभर में से लाखों की तादाद में छात्रों उच्च शिक्षा के लिए युएस, युरोप, केनेडा, न्युजीलेन्ड और ओस्ट्रेलिया समेत के देशों में स्टुडन्ट विजा द्वारा जाते है, किन्तु इसमें से सबसे अधिक छात्रों वहां पहुंच ने के बाद सही  निवास, पीक और ड्रोप सुविधा, वीमा, फोरेन एक्सचेन्ज, विजा आसिस्टन्ट्स, एजुकेशनऋण समेत का कार्य पूर्ण करने में ही रुक जाते है। विश्वसनीय मार्गदर्शन और सहयोग के अभाव से कई बार छात्रों नुकसान कर बैठते हैं। इस अवस्था को हंमेशा सुलझाने के लिए सूरत के युवान उद्योग साहसिक 23 वर्षीय मीत कोटडिया ने वर्ष 2018 में Ocxee Ltd. युके में लोन्च किया था, जो विदेश में अध्ययन करने जाने वाले छात्रों के लिए वन-स्टोप-सोल्युशन के तौर पर उभर रहा है।

खुद को हुए अनुभव के बारे में बताते हुए उन्होंने बताया कि विदेश में अध्ययन की शुरूआत में ही मुजे कई समस्याओं का सामना करना पडा था। विदेश जाने से पहले भारत में से ही एकोमोडेशन (निवास) तय किया  था, किन्तु वहां पहुंचने के बाद मालिक ने मकान देने से इन्कार कर दिया व किसी भी सूचना बिना ही अन्य को मकान किराये से दे दिया था। अध्ययन के दौरान मुझे योग्य निवास ढूंढने में काफी तकलीफ का सामना करना पडा था। संपूर्ण मार्गदर्शन और सहयोग के अभाव से यह विकट स्थिति में मेरे संबंधी के यहां भी रहना पड़ा। हालांकि स्थिति का हंमेशा के लिए हल लाने और मेरी तरह अन्य छात्रों के भविष्य में इस प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं करना पडे इसके लिए Ocxee Ltd. स्थापित करने की मुझे प्रेरणा मिली।

महत्व की बात यह है कि मीत कोटडिया द्वारा युके सरकार के सामने कंपनी की योजनाओं की दरखास्त पेश कर उन्हें टियर-1 आंत्रप्रिन्योर विजा दिया गया है। यह विजा निवेसकर्ताओं और उद्योग साहसिकों जैसे हाई वेल्यु माईग्रन्ट्स को दिया जाता है।

विश्व के अन्य देशों की तुलना में युके का मार्केट अधिक संगठित है व यहां अध्ययन किया होने के कारण मीत कोटडिया ने कंपनी युके में स्थापित करने का फैसला किया। अब अन्य देशों में भी कार्य बढाया जा रहा है। मीत का रियल एस्टेट परिवार का बेकग्राउन्ड होने से और उन्होंने युके में रियल एस्टेट सर्विसिस में मास्टर्स किया है तथा उस समय का अनुभव के आधार पर उन्होंने स्टुडन्ट्स एकोमोडेशन मार्केट को संगठित करने का फैसला किया। जिससे विदेश की धरती पर किसी भी छात्र सुविधाओं से वंचित न रहे और उनके उज्जवल भविष्य के निर्माण पर ध्यान केन्द्रित कर सके।

आज काफी कम समय में Ocxee Ltd. छात्रों के लिए अग्रणी वन-स्टोप - सोल्युशन प्रोवाईडर के तौर पर ऊभर रहा है। कंपनी ने पीकअप एन्ड ड्रोप सर्विसिस के लिए 130 देशों को जुड़ दिया है, 55 देशों में बेन्किंग नेटवर्क है, जिसमें विश्वभर में 8000 से अधिक बेन्क के साथ जुडना तथा अन्तर्राष्ट्रीय छात्रों को 165 देशों में रहने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। वह विश्वभर में टोटल 1.5 मिलियन बेड की क्षमताओं वाला भी  है।

गौरतलब है कि कोविड 19 महामारी के चलते विदेशों में अध्ययन करने वाले बडी संख्या के छात्रों को घर वापस लौटना पडा था, किन्तु उन्हें किराये समेत की अन्य राशि करार के तौर पर चूकाने की नौबत आ रही है। ऐसी स्थिति में Ocxee Ltd. उनके गार्डियन के तौर पर कार्य करेंगी और बिनजरूरी किसी भी अधिक लागत न आए उसका भी ख्याल रखेंगी।

उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में हम विश्वभर में स्टुडन्ट्स एकोमोडेशन के तौर पर पहले क्रम की कंपनी बनने का लक्ष्य रखते है। चंद दिनों में Ocxee Ltd. कुल 150 सेवाओं प्रदान करेंगी, जिसमें फूड सर्विस, गाइड टु न्यु सिटी, गेरन्टर, मेडिकल सर्विसिस, डेईली एसेन्शियल इत्यादि जैसी नई सेवाएं भी पोर्टफोलियों में शामिल करने के लिए कटिबध्ध है। अधिक में चंद दिनों में केनेडा, युके, युएसए, युरोपियन देशों, न्युजीलेन्ड में हमारे प्रतिनिधियों का मजबूत नेटवर्क तैयार करने की भी हमारी योजना है।

कोविड-19 के कारण उद्भव होने वाली स्थिति को देखते हुए कंपनी ओनलाईन अध्ययन को सरल बनाने स्टडी अब्रॉड पार्टनर्स को एज्युकेशन पोर्टल नजदिकी भविष्य में देने की भी योजना है। यह प्लेटफार्म इस प्रकार डिजाईन किया जाएंगा कि जिससे छात्रों सरल टेक्नोलोजी द्वारा अध्ययन को आगे बढा सकेंगे।

अधिक जानकारी के लिए विजिट करे : https://www.ocxee.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें