सूरत : स्कीन समस्याओं के सही
निराकरण के लिए देशभर में विख्यात बन चूकी सखिया स्कीन क्लिनिक द्वारा समाज सेवा
के उमदा उद्देश्य के साथ समाज के वंचित वर्ग आर्थिक कारणों से त्वचा की समस्या का
उपचार कर नहीं पाता उनके लिए निःशुल्क उपचार सेवायज्ञ की शुरूआत की गई है। यह सेवा
यज्ञ के तहत क्लिनिक में हर सप्ताह में एक दिन निःशुल्क ओपीडी चलाई जाएंगी। यह
योजना श्रीमती पार्वतीबेन जादवभाई सखीया के स्मरणार्थ शुरू की गई पी. जे. चेरिटेबल
ट्रस्ट के तहत शुरू की गई है।
सखिया स्कीन क्लिनिक के चीफ डॉ. जगदीश सखिया ने बताया कि सखिया स्कीन क्लिनिक
खुद के लाखों ग्राहकों को त्वचा की विभिन्न समस्याओं का संतोषकारक समाधान कराते
हैं। इस सफलता के साथ ही समाज के लिए कुछ करने के उमदा हेतु से वर्ष 2019
में श्रीमती पार्वतीबेन जादवभाई सखीया को श्रद्धांजलि देने
के लिए पी. जे. सखिया चेरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना की गई थी। यह ट्रस्ट समाज के सभी
वर्ग की व्यक्ति को त्वचा का सही उपचार प्राप्त हो इस हेतु से कार्यरत है। इससे
लोगों की त्वचा की समस्या से निजात पा सकते हैं और एक स्वस्थ त्वचा से जीवन जी
सकते हैं। उपचार की गुणवत्ता के साथ समाधान न हो वह ध्यान में रखकर वह मरिजों को
सखीया स्किन क्लिनिक की देशभर में स्थित 20 से अधिक शाखाओ में अनुभवी और प्रशिक्षित डॉक्टर्स द्वारा
अत्याधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर और मशीनरी के साथ श्रेष्ठत्तम उपचार देतें है। पी.
जे. सखिया चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य संभाल,
मूलभूत स्वच्छता के लिए जागृति और सभी मरिजों की उपचार जैसे
मुद्दाओं पर ध्यान केन्द्रित किया गया है।
उन्होंने
बताया कि सखिया स्कीन क्लिनिक और पी. जे. सखिया चेरिटेबल का विजन यह है कि समाज के
सभी वर्ग के व्यक्तियों को निःशुल्क चर्म रोगों का उपचार विशेषज्ञ डोक्टरो द्वारा
प्राप्त हो और मिशन है कि चमडी के दर्द से पीडित सभी वर्ग के मरिजों को निःशुल्क
उपचार शिक्षित विशेषज्ञ द्वारा देकर भारत की बड़ी से बड़ी संस्था बनने का है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें